Are dwarpalo Kanhaiya se keh do krishna bhajan hindi lyrics |अरे द्वारपालों कन्हैया से कहदो कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |

Are dwarpalo Kanhaiya se keh do krishna bhajan hindi lyrics
 |अरे द्वारपालों कन्हैया से कहदो कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |

गरीबी से बुरा हाल ,धर्मपत्नी के बार बार कहने पर न चाहते हुए अपने मित्र कृष्णा से मिलने चला द्वारकाधीश के महलो के अंदर जाने का प्रयास किया तो द्वारपालों ने रोक की आये किधर जाता हैं सुदामा ने प्रार्थना की ….

देखो देखो यह गरीबी यह गरीबी का हाल
कृष्ण के दर पे विस्वास ले के आया हूँ
मेरे बचपन का यार हैं मेरा श्याम …
ये ही सोच कर में आश कर के आया हूँ

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो oo..|
अरे द्वारपालों उस कन्हैया से कह दो oo..
के दर पे सुदामा गरीब आ गया है – 2

हां – भटकते भटकते ना जाने कहा से
भटकते भटकते ना जाने कहा से

तुम्हारे महल के करीब आ गया है ..|2

ए … अरे द्वारपालों उस कन्हैया से कह दो … |
के दर पे सुदामा गरीब आ गया है …|- 2

ओये, ना सर पे है पगड़ी ना तन पे है जामा ..
बाता दो कन्हैया को नाम है सुदामा हां …

है बाता दो कन्हैया को नाम है सुदामा – 2

ना सर पे है पगड़ी , ना तन पे है जामा ,
बता दो कन्हैया को , नाम है सुदामा हो ooo …| 2
हो ना सर पे है पगड़ी , ना तन पे है जामा

Hmmmmm Hammmmm

बता दो कन्हैया को नाम है सुदामा
हो बात दो कन्हैया को नाम है सुदामा
बस
एक बार मोहन से जा कर के कह दो
तुम एक बार मोहन से जा कर के कहे दो

के मिलने सखा बदनसीब आ गया है – 2
है
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो
के दर पे सुदामा गरीब आ गया है – 2

सुनते ही दौड़े , चले आये मोहन |
लागय गले से , सुदामा को मोहन |
है लागय गले से , सुदामा को मोहन | – 3

हुआ रुक्मणी को , बहुत ही अचम्भा |- 2…
ये मेहमान कैसा अजीब आ गया है | – 2

और बराबर पे अपने , सुदामा बिठाये |
चरण आंसुओं से , श्याम ने धुलाये हां |- 3
बराबर पे अपने , सुदामा बिठाये
चरण आंसुओं से , प्रभु ने धुलाये हां |3

चरण आंसुओं से प्रभु ने धुलाये ..|
बराबर पे अपने सुदामा को बिठाये ..| 2

न घबराओ प्यारे , जरा तुम सुदामा ..|
ख़ुशी का समा तेरे करीब आ गया है

ओये न घबराओ प्यारे , जरा तुम सुदामा – 3

ख़ुशी का समा तेरे करीब आ गया है ….2

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.