गोकुल में जन्में नन्दलाल कृष्णा भजन लिरिक्स | Gokul Mein Janme Nandlaal Krishna Hindi Bhajan Lyrics |

गोकुल में जन्में नन्दलाल कृष्णा भजन लिरिक्स
 | Gokul Mein Janme Nandlaal Krishna Hindi Bhajan Lyrics |

बांटो रे बधाई बजाओ रे थाल,
गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल………..

नन्द बाबा हीरे मोती बाँट रहे है,
खुशियों से ग्वाल बाल नाच रहे है,
देते है दुआई सब जियो सो सो साल,
गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल…….

पाप जब धरती पे बड़ता है,
पालने में कान्हा उतरता है,
आया बन कर के वो कंस का काल,
गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल……..

देवता भी दर्शन को आये है,
देख के लीला हर्षाये है,
सोरव मधुकर सब हो गए निहाल,
गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल……

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.