Kabhi Teri Chaukhat Na Chhodenge Hum Krishna Bhajan Hindi Lyrics | कभी तेरी चौखट न छोड़ेंगे कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
Kabhi Teri Chaukhat Na Chhodenge Hum Krishna Bhajan Hindi Lyrics
| कभी तेरी चौखट न छोड़ेंगे कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
न छोड़ेंगे हम
चाहे ख़ुशी हो बाबा
चाहे हो गम …2
कभी तेरी चौखट …
किया हमने जीवन
ये तेरे हवाले
जैसे भी चाहे
हमको नचा ले
सेवा करेंगे तेरी
जब तक है दम …2
है …
कभी तेरी चौखट
न छोड़ेंगे हम
चाहे ख़ुशी हो बाबा
चाहे हो गम
कभी तेरी चौखट …
एहसां कितने तेरे
बता भी न पाउ
पाप है कितने मेरे
गिना भी न पाउ
करता है फिर भी
कितने मुझ पर करम …2
है …
कभी तेरी चौखट
न छोड़ेंगे हम
चाहे ख़ुशी हो बाबा
चाहे हो गम
कभी तेरी चौखट …
जब से मिली मुझको
शरण ये तुम्हारी
दूर हुई बाबा
विपदाएं सारी
तेरी ये किरपा बाबा
कभी हो न काम
कभी तेरी चौखट
न छोड़ेंगे हम
चाहे ख़ुशी हो बाबा
चाहे हो गम
कभी तेरी चौखट …
तेरी लगन में
मगन हो जाऊं
कर दो दया रजनी
सदा गन मैं गाउन
तेरी चाकरी में बीते
तेरी नौकरी में बीते
मेरा हर जनम ..
कभी तेरी चौखट
न छोड़ेंगे हम
चाहे ख़ुशी हो बाबा
चाहे हो गम
कभी तेरी चौखट …
है …
कभी तेरी चौखट
न छोड़ेंगे हम
चाहे ख़ुशी हो बाबा
चाहे हो गम
कभी तेरी चौखट …
कभी तेरी चौखट
न छोड़ेंगे हम
कभी तेरी चौखट
न छोड़ेंगे हम
कभी तेरी चौखट …