Murli Baja Ke Mohana Kyu Kar Liya Kinara|मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा| Shri Krishna Bhajan Lyrics |
Murli Baja Ke Mohana Kyu Kar Liya Kinara|मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा| Shri Krishna Bhajan Lyrics |
मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा
मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा
मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा
अपनों से हाय कैसा व्यवहार है तुम्हारा
अपनों से हाय कैसा व्यवहार है तुम्हारा
अपनों से हाय कैसा व्यवहार है तुम्हारा
अपनों से हाय कैसा व्यवहार है तुम्हारा॥
मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा
मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा
ढूंढा गली गली में, खोजा डगर डगर में
ढूंढा गली गली में, खोजा डगर डगर में
मन में यही लगन है, मन में यही लगन है, दर्शन मिले दुबारा
मन में यही लगन है, दर्शन मिले दुबारा॥
मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा
मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा
अपनों से हाय कैसा व्यवहार है तुम्हारा
अपनों से हाय कैसा व्यवहार है तुम्हारा
मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा
मधुबन तुम्ही बताओ, मोहन कहाँ गया है
मधुबन तुम्ही बताओ, मोहन कहाँ गया है।
कैसे झुलस गया है, कोमल बदन तुम्हारा
कैसे झुलस गया है, कोमल बदन तुम्हारा॥
मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा
मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा
अपनों से हाय कैसा व्यवहार है तुम्हारा
अपनों से हाय कैसा व्यवहार है तुम्हारा
यमुना तुम्हीं बताओ, छलिया कहाँ गया है
यमुना तुम्हीं बताओ, छलिया कहाँ गया है
यमुना तुम्हीं बताओ, छलिया कहाँ गया है