Saans Dena Prabhu Itani Khatu Shyam Bhajan Hindi Lyrics | सांस देना प्रभु इतनी कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
Saans Dena Prabhu Itani Khatu Shyam Bhajan Hindi Lyrics
| सांस देना प्रभु इतनी कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम
सांस देना प्रभु इतनी तो कम से कम
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम
जो चलता है ये सारे संसार को
कर लू मैं जरा उसका दीदार तो …2
क्या पता फिर मिले न मिले ये जनम
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम
सांस देना प्रभु इतनी तो कम से कम
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम
आज जो कुछ भी हूँ
तेरा उपकार है
मेरे जीवन का एक
तू ही आधार है …2
तेरा कर दू अदा शुक्रिया कम से कम
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम
सांस देना प्रभु इतनी तो कम से कम
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम …
तेरी सेवा न की
तेरी पूजा न की
मुह दिखने के
मैं तुझको काबिल नहीं …2
फिर भी मुझको यकीं तू रहेगा रहम
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम
सांस देना प्रभु इतनी तो कम से कम
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम …
बस इसी आस में
बीते जीवन मेरा
एक दिन तो प्रभु
होगा दर्शन तेरा …2
सोनू तरसे तुझे देखने को नयन
सोनू तरसे तुझे देखने को नयन
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम
सांस देना प्रभु इतनी तो काम से कम
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम …
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम …