Tero Bigad Gayo Nandlal तेरो बिगड़ गयो नन्दलाल कहियों री यशोदा ने Shyam Ji Ka Lifafa Krishen Hrayanvi Bhajan Lyrics |
Tero Bigad Gayo Nandlal तेरो बिगड़ गयो नन्दलाल कहियों री यशोदा ने Shyam Ji Ka Lifafa Krishen Hrayanvi Bhajan Lyrics |
तेरो बिगड़ गयो नन्दलाल कहियों री यशोदा ने
कंकर मार के मटकी फोड़ी पकड़ के मोरी ऊँगली मरोड़ी
डाले रे प्रेम का जाल कहियों री यशोदा ने
तेरो बिगड़ गयो नन्दलाल कहियों री यशोदा ने
हो तेरो बिगड़ गयो नन्दलाल कहियों री यशोदा ने
समझाने से बाज़ ना आये हम नहाएं वस्त्र चुराए
जा बैठे रे पेड़ की डाल कहियों री यशोदा ने
तेरो बिगड़ गयो नन्दलाल कहियों री यशोदा ने
हो तेरो बिगड़ गयो नन्दलाल कहियों री यशोदा ने
हम क्या डांटे है बड़ो छोटो काम करे पर सबते खोटो
जानें हैं सारे ग्वाल बाल कहियों री यशोदा ने
तेरो बिगड़ गयो नन्दलाल कहियों रे यशोदा ने
तेरो बिगड़ गयो नन्दलाल कहियों री यशोदा ने
हाय मइया बिगड़ गयो नन्दलाल कहियों यशोदा ने
सच पूछो तो श्याम के डर से हम न निकले अपने घर से
पूछो न मैं का हाल कहियों री यशोदा ने
तेरो बिगड़ गयो नन्दलाल कहियों री यशोदा ने
हाय दइया बिगड़ गयो नन्दलाल कहियों री यशोदा ने