तेरा द्वार सांवरे नहीं छोड़ना खाटू श्याम भजन लिरिक्स | Tera Dwar Saware Nahi Nahi Chhodna Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |

तेरा द्वार सांवरे नहीं छोड़ना खाटू श्याम भजन लिरिक्स
| Tera Dwar Saware Nahi Nahi Chhodna Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |

तेरा द्वार सांवरे नहीं छोडना,
तेरे लिए पड़े चाहे जग छोडना,
तेरा द्वार सांवरे…..

नाम तेरा जुबान पर हमेश रहे,
बनके जोगी मैं तुझको रिझाऊ ,
गर जो तेरा इशारा मिलेगा मुझे,
तेरे चरनो में जीवन बिताउँ,
जो सहारा मिला मेरा जीवन खिला,
फिर मुझे श्याम कैसा गिला,
मैं हूं दीवाना तेरा कोई जाने ना,
तेरा द्वार सांवरे…..

याद तेरी ये दिल से ना जाए मेरे,
प्रेम का ऐसा रिश्ता बनादे,
मेरी विनती है तुझसे यही सांवरे,
मेरे जीवन की बगिया खिला दे,
ऐसी लागी लगान मैं तो हो गया मगन,
किया जीवन ये तेरे हवाला,
हाथ पकड़ के मेरा नहीं छोडना,
तेरा द्वार सांवरे….

साथ छुटे ना तेरा मेरा कभी,
ऐसी उम्मिद दिल में जगा दे,
हाथ मेरा पकड ले जरा श्याम तू,
तेरी मुझ पे कृपा भी बरसा दे,
ऐसा दर जो मिला मेरा जीवन खिला,
मेरा मुर्झाया गुलशन खिला,
मुझसे किया जो वादा नहीं तोड़ना,
तेरा द्वार सांवरे…….

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.