बस तू ही नज़र आये खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स | Bas Tu Hi Nazar Aaye Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |

बस तू ही नज़र आये खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
 | Bas Tu Hi Nazar Aaye Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |

मन रोये मेरा जब भी तब ओ मेरे सांवरे
मुझे तू नज़र आये बस तू ही नज़र आये
तक़दीर से मैं अपनी बैठु जब हार के
मुझे तू नज़र आये बस तू ही नज़र आये………

किस्मत में जो था ही नहीं तूने वो भी दिया
कैसे करूँ बाबा मेरे मैं तेरा शुक्रिया
बस यूँ ही बरसती रहे तेरी कृपा ओ सांवरे
उलझन मेरी सारी एक तू ही तो सुलझाए
मन रोये मेरा जब भी………………

जबसे मेरा मन तेरे भजनो में बाबा खोने लगा है
तबसे प्रभु जीवन मेरा संवरने लगा है
दिन रात तेरा सुमिरन बस करता हूँ सांवरे
तेरी याद में सारी ये उम्र गुज़र जाए
मन रोये मेरा जब भी………………

इतनी सी दया रखना प्रभु फिर से ये जनम मिले
बन के रहूं प्रेमी तेरा तेरा ही धाम मिले
चरणों में यही विनती बस करता हूँ सांवरे
हर एक जनम तेरी बाबा सेवा मिल जाए
मन रोये मेरा जब भी………………

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.