हम श्याम के प्रेमी हैं खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स | Hum Shyam Ke Premi Hai Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
हम श्याम के प्रेमी हैं खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
| Hum Shyam Ke Premi Hai Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं,
जय श्री श्याम………….
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं,
हम इनके भरोसे ही हर काम करते हैं……..
जय श्री श्याम………….
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं,
हम इनके भरोसे ही हर काम करते हैं……..
दुनिया ज़माने को बस ये बात खल रही है,
पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है,
वो जितना जलते हैं हम उतना निखरते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं……….
मेरे बोलने से पहले मेरा काम हो रहा है,
मेरी हैसियत से ज़्यादा मेरा नाम हो रहा है,
हम इनकी गोदी में आराम करते हैं ,
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं….
हैं श्याम की बदौलत हर भोर ज़िन्दगी की,
इनके ही हाथ में है अब डोर ज़िन्दगी की,
मेरी साँसों की किश्तें मेरे श्याम भरते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं………
है श्याम आसरे पर अपनी ये ज़िंदगानी,
आगाज़ भी इसी से इस पर ख़त्म कहानी,
सोनू जीवन अपना इनके नाम करते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं……..
Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyric
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||