तुम रूठ गए जो मुझसे खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स | Tum Rooth Gaye Jo Mujhe khatu shyam hindi bhajan lyrics |
तुम रूठ गए जो मुझसे खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स | Tum Rooth Gaye Jo Mujhe khatu shyam hindi bhajan lyrics |
तुम रूठ गए जो मुझसे क्या हाल हमारा होगा
मेरे श्याम बिछड़ कर तुमसे एक पल ना गुज़ारा होगा………….
मेरे सपनो की दुनिया तो तेरे दम से रौशन होती
मेरे घर आँगन में तेरी कृपा की जलती ज्योति
मैं रोज़ दिवाली मनाऊं जो तेरा सहारा होगा
मेरे श्याम बिछड़ कर तुमसे एक पल ना गुज़ारा होगा………..
मैंने सांसों की माला में तेरे नाम के मोती पिरोये
तेरे रहमो करम पे नैना जाने कितनी बार भिगोये
गुज़रेगा हंस कर जीवन जो साथ तुम्हारा होगा
मेरे श्याम बिछड़ कर तुमसे एक पल ना गुज़ारा होगा…………
पिछले जन्मो के मेरे सत्कर्मो का ये फल है
मेरे दामन में खुशियों की अब होने लगी हलचल है
तू चोखानी से रूठे हरगिज़ ना गवारा होगा
मेरे श्याम बिछड़ कर तुमसे एक पल ना गुज़ारा होगा…
Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||