माँगा है मैंने राम से वरदान एक ही राम हिंदी भजन लिरिक्स | Manga Hai Mene Ram Se Wardan Ek Hi Ram bhajan hindi lyrics |

माँगा है मैंने राम से वरदान एक ही  राम हिंदी भजन लिरिक्स
| Manga Hai Mene Ram Se Wardan Ek Hi Ram bhajan hindi lyrics |

माँगा है मैंने राम से वरदान एक ही
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी

जिस पर प्रभु का हाथ था वो पार हो गया
जो भी शरण में आ गया उद्धर हो गया
जिसका भरोसा राम पर डूबा कभी नही
माँगा है मैंने राम से वरदान एक ही

कोई समझ सका नही माया बड़ी अजीब
जिसने प्रभु पा लिया है वो खुशनसीब
इन की मर्जी के बिना पता हिले नही
माँगा है मैंने राम से वरदान एक ही

ऐसे दयालु राम से रिश्ता बनाइये
मिलता रहेगा आपको जो कुछ भी चाहिए
ऐसा करिशमा होगा जो हुआ कभी नही
माँगा है मैंने राम से वरदान एक ही

कहते है लोग जिंदगी किस्मत की बात है
किस्मत बनाना भी मगर इनके ही हाथ है
कर ले तू यकीन अब ज्यादा समय नही
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी
माँगा है मैंने राम से वरदान एक ही

Ram Bhajan, Ram Navmi Special Bhajan, Lord Rama,Ram Janki Bhajan,Sitaram Bhajan,Ramji,राम भजन,राम नवमी स्पेशल भजन, भगवान राम,राम जानकी भजन,सीताराम भजन,रामजी 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.