जरा पास बैठो हे बांके बिहारी bhajan lyrics

जरा पास बैठो हे बांके बिहारी bhajan lyrics

जरा पास बैठो,
हे बांके बिहारी,
पलक में पिरो लूँ,
छवि मैं तिहारी,
मुलाकात जाने हो,
फिर कब हमारी,
पलक में पिरो लूँ,
छवि मैं तिहारी,
ज़रा पास बैठों,
हे बांके बिहारी।।

देखें – बाबा नन्द के लाल।


चरण देखे जाऊं या,
मुखड़ा निहारूं,
ये दिल दे दूँ पहले की,
जां पहले वारूं,
ये कजरारी अखियां,
ये लट कारी अखियां,
पलक में पिरो लूँ,
छवि मैं तिहारी,
ज़रा पास बैठों,
हे बांके बिहारी।।


ये सूरत जो राधा के,
मन में समाई,
जिसे देखकर मीरा,
महल छोड़ आई,
मैं बलिहारी जाऊं,
इसपे मुरारी,
पलक में पिरो लूँ,
छवि मैं तिहारी,
ज़रा पास बैठों,
हे बांके बिहारी।।


कई जन्म बांधे,
तपस्या के धागे,
किसी और संग कान्हा,
नेह ना लागे,
मेरी ओर देखो,
हे गिरधारी,
पलक में पिरो लूँ,
छवि मैं तिहारी,
ज़रा पास बैठों,
हे बांके बिहारी।।


जरा पास बैठो,
हे बांके बिहारी,
पलक में पिरो लूँ,
छवि मैं तिहारी,
मुलाकात जाने हो,
फिर कब हमारी,
पलक में पिरो लूँ,
छवि मैं तिहारी,
ज़रा पास बैठों,
हे बांके बिहारी।।    


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.