मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स | Mere Veer Hanuman Pyare Pyare Bhajan Lyrics

मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे भजन  लिरिक्स 
 Mere Veer Hanuman Pyare Pyare Bhajan Lyrics

तर्ज – तेरे होंठो के दो फुल

मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे,
प्रभु लीला हमें भी दिखलाना, दिखलाना,
मेरे वीर हनूमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे।।


कैसा खेल ये तुमने दिखाया,
सूरज को मुख में दबाया,
सारे जग में अँधेरा छाया,
फिर देव लोक घबराया,
किया देवो ने ध्यान,
तब माने हनुमान,
प्रभु तुमसा ना कोई बलवाना, बलवाना,
मेरे वीर हनूमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे।।


तुमने ही जलाई थी लंका,
तीनों लोक में बाजे डंका,
जब व्याकुल थे रघुराई,
तुमने सिता की खोज लगाई,
बोले श्री भगवान,
तेरी जय हो हनुमान,
तूने खूब निभाया याराना, याराना,
मेरे वीर हनूमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे।।


हरते संकट तुम दुखभंजन,
तेरा नाम है संकट मोचन,
करे नमन तुम्हे ‘बैरागी’,
करता श्रध्दा सुमन तुम्हे अर्पण,
चढ़े लड्डू बूंदी भोग,
मिटे सबके रोग शोक,
लाल चोला चढ़े तुम्हे रोजाना, रोजाना,
मेरे वीर हनूमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे।।


मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे,
प्रभु लीला हमें भी दिखलाना, दिखलाना,
मेरे वीर हनूमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे।।

Youtube Video






और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.