तुझे पिता कहुं या माता भजन लिरिक्स | Tujhe Pita Kahu Ya Mata Bhajan Lyrics

तुझे पिता कहुं या माता भजन लिरिक्स 
 Tujhe Pita Kahu Ya Mata Bhajan Lyrics

तुझे पिता कहुं या माता,
तुझे मित्र कहुं या भ्राता,
सौ-2 बार नमन करता हूं
चरणों में झुका के माथा… 
तुझे पिता कहुं…


हे परमेश्वर तेरी जग में,
है महिमा बहुत निराली,
तु चाहे तो बज जाये,
हर एक हाथ से ताली
हे प्रभु तेरी कुदरत का,
ये खेल समझ नही आता… 
तुझे पिता कहुं…


सती मैना ने तुझे पुकारा,
तुने पति का कोढ़ मिटाया,
मुनि मांनतुंग ने ध्याया,
सौ तालों को तोड़ गिराया,
कण-2 में तु बसा है,
पर कही नज़र नही आता…
तुझे पिता कहुं…


है धरा पाप से बोझल,
तब हमने तुझे पुकारा,
अब धीरज ड़ोल रहा है,
तु दे दे हमे सहारा,
बिन तेरे इस दुनिया में,
हमे कोई नज़र नही आता…
 तुझे पिता कहुं…


Jain Bhajan Lyrics | Marvadi Jain Bhajan Lyrics | Jain Bhajan | Hindi Jain Bhajan | Jain Bhajan Hindi Lyrics | Lyrics of Jain Bhajan | Mahaveer Jain Bhajan Lyrics | Mahaveer Bhajan

Youtube Video






और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.