घर ऐसा देना माँ जो तेरे मंदिर जैसा हो भजन लिरिक्स | GHAR AISA DENA MAA BHAJAN LYRICS |
घर ऐसा देना माँ जो तेरे मंदिर जैसा हो भजन लिरिक्स
| GHAR AISA DENA MAA BHAJAN LYRICS |
जय जय माँ, जय जय माँ,
जय जय माँ, जय जय माँ,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मंदिर जैसा हो,
जैसा है भवन तेरा,
मेरा आँगन पावन ऐसा हो,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मन्दिर जैसा हो।
जब तक जीवन जोत जले माँ,
तेरी ज्योत जलाऊँ मैं,
हर एक साँस में माता रानी,
तेरा शुकर मनाऊँ मैं,
ये नियम निभाऊँ मैं,
माँ समय भले ही कैसा हो,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मन्दिर जैसा हो।
हर एक साधु संत को मैया,
घर मेरे सम्मान मिले,
करूँ गरीबों की सेवा,
बस इतना धन धान मिले,
अरदास मेरी जैसी,
माँ सबकुछ वैसा वैसा हो,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मन्दिर जैसा हो।
रहे तेरे चरणों में दाती,
ये परिवार हमारा,
रोज सुबह उठते ही बोलै,
हम तेरा जयकारा,
हर साल तेरे दर से,
माँ दर्शन का संदेसा हो,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मन्दिर जैसा हो।
जय जय माँ, जय जय माँ,
जय जय माँ, जय जय माँ,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मंदिर जैसा हो,
जैसा है भवन तेरा,
मेरा आँगन पावन ऐसा हो,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मन्दिर जैसा हो।
जय जय माँ, जय जय माँ,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मंदिर जैसा हो,
जैसा है भवन तेरा,
मेरा आँगन पावन ऐसा हो,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मन्दिर जैसा हो।
जब तक जीवन जोत जले माँ,
तेरी ज्योत जलाऊँ मैं,
हर एक साँस में माता रानी,
तेरा शुकर मनाऊँ मैं,
ये नियम निभाऊँ मैं,
माँ समय भले ही कैसा हो,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मन्दिर जैसा हो।
हर एक साधु संत को मैया,
घर मेरे सम्मान मिले,
करूँ गरीबों की सेवा,
बस इतना धन धान मिले,
अरदास मेरी जैसी,
माँ सबकुछ वैसा वैसा हो,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मन्दिर जैसा हो।
रहे तेरे चरणों में दाती,
ये परिवार हमारा,
रोज सुबह उठते ही बोलै,
हम तेरा जयकारा,
हर साल तेरे दर से,
माँ दर्शन का संदेसा हो,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मन्दिर जैसा हो।
जय जय माँ, जय जय माँ,
जय जय माँ, जय जय माँ,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मंदिर जैसा हो,
जैसा है भवन तेरा,
मेरा आँगन पावन ऐसा हो,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मन्दिर जैसा हो।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||