तू जो दया जरा सी कर दे सर पे हाथ मेरे माँ धर दे भजन लिरिक्स | TU JO DAYA JARA SEE KAR DE BHAJAN LYRICS |

तू जो दया जरा सी कर दे सर पे हाथ मेरे माँ धर दे भजन लिरिक्स
 | TU JO DAYA JARA SEE KAR DE BHAJAN LYRICS |

जरा दे दो माँ चरणों मे सहारा,
मैं भी आया हूँ,
सुना है दर पे तेरे इस जहान की,
हर खुशी मिलती,
जगा दो सोई किस्मत का सितारा,
मैं भी आया हूँ।

तू जो दया जरा सी कर दे,
सर पे हाथ मेरे माँ धर दे,
हो जाये दुखड़े दूर,
कट जाये हर एक विपदा मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे,
पल पल करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी।

तेरी किरपा हो जाए,
बिगड़े काम बने सब मैयां,
मैं रब को ना मानूँ,
मेरे लिए तू ही रब मैया,
तेरी जोत जगे दिन,
दुनियां माने शक्ति तेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे,
पल पल करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी।

कहते हैं तेरे दिल में,
नदियां ममता की है बहती,
करे प्यार दुलार बड़ा,
तू भक्तो के अंग संग रहती,
तेरी दया का अंत नहीं,
कर दे दूर मुसीबत मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे,
पल पल करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी।

मूरख अज्ञानी हूँ,
मुझको ज्ञान नहीं है कोई,
तेरी महिमा क्या जानूँ,
पूजा ध्यान नहीं है कोई,
ग़र खोल से अंखिया तू,
फिर तो खुल जाए किस्मत मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे,
पल पल करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी।

जग जननी ऐ माता,
जोतावाली वाली शेरों वाली,
तू चाहे तो भर दे पल में,
भक्त की खाली झोली,
कहे फिर तू भँवर में,
नैया फंसी है नैया मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे,
पल पल करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी।

तू जो दया जरा सी कर दे,
सर पे हाथ मेरे माँ धर दे,
हो जाये दुखड़े दूर,
कट जाये हर एक विपदा मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे,
पल पल करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.