ग्वाला जब ग्वालिन से बोला भजन लिरिक्स | GWALA JAB GWALIN SE BOLA BHAJAN LYRICS |
ग्वाला जब ग्वालिन से बोला भजन लिरिक्स
| GWALA JAB GWALIN SE BOLA BHAJAN LYRICS |
ग्वाला जब ग्वालिन से बोला,
दूध गाय का किसने निकाला,
ग्वाला जब ग्वालिन से बोला,
दूध गाय का किसने निकाला,
बोली गुफ़्त खाकर ग्वालिन,
सुन मेरे ग्वाले,
कल तुम छुपकर,
देखो जाकर,
कौन है वो ऐसा ग्वाला,
हमको सताया, दूध निकाला।
ग्वाला जब ग्वालिन से बोला,
दूध गाय का किसने निकाला।
सुबह होते पहुँचा ग्वाला,
गाय चराने,
टीले पर लगी दूध झराने,
देखकर अचम्भा ग्वाला,
ग्वालिन से बोला,
दूध निकाला,
ग्वाला जब ग्वालिन से बोला,
दूध गाय का किसने निकाला।
सुन री ग्वालिन अपना,
चोर तो है पाया,
पर है अचम्भा भारी,
टीले ने चुराया,
देखा ही ऐसा ग्वालिन,
सबको बुलाया,
दुग्ध निकाला,
ग्वाला जब ग्वालिन से बोला,
दूध गाय का किसने निकाला।
लेकर फावड़ा ग्वाला,
टीले पर आया,
सारा टीला खोद गिराया,
प्रकटी है मूरत ग्वालिन,
रूप है निकाला,
दूध निकाला,
ग्वाला जब ग्वालिन से बोला,
दूध गाय का किसने निकाला।
पल में ही स्वामी ने दरस दिखाया,
ग्वाले का यूँ मान बढ़ाया,
भक्त शरण में आकर,
जपे तेरी माला,
दूध निकाला,
ग्वाला जब ग्वालिन से बोला,
दूध गाय का किसने निकाला।
दूध गाय का किसने निकाला,
ग्वाला जब ग्वालिन से बोला,
दूध गाय का किसने निकाला,
बोली गुफ़्त खाकर ग्वालिन,
सुन मेरे ग्वाले,
कल तुम छुपकर,
देखो जाकर,
कौन है वो ऐसा ग्वाला,
हमको सताया, दूध निकाला।
ग्वाला जब ग्वालिन से बोला,
दूध गाय का किसने निकाला।
सुबह होते पहुँचा ग्वाला,
गाय चराने,
टीले पर लगी दूध झराने,
देखकर अचम्भा ग्वाला,
ग्वालिन से बोला,
दूध निकाला,
ग्वाला जब ग्वालिन से बोला,
दूध गाय का किसने निकाला।
सुन री ग्वालिन अपना,
चोर तो है पाया,
पर है अचम्भा भारी,
टीले ने चुराया,
देखा ही ऐसा ग्वालिन,
सबको बुलाया,
दुग्ध निकाला,
ग्वाला जब ग्वालिन से बोला,
दूध गाय का किसने निकाला।
लेकर फावड़ा ग्वाला,
टीले पर आया,
सारा टीला खोद गिराया,
प्रकटी है मूरत ग्वालिन,
रूप है निकाला,
दूध निकाला,
ग्वाला जब ग्वालिन से बोला,
दूध गाय का किसने निकाला।
पल में ही स्वामी ने दरस दिखाया,
ग्वाले का यूँ मान बढ़ाया,
भक्त शरण में आकर,
जपे तेरी माला,
दूध निकाला,
ग्वाला जब ग्वालिन से बोला,
दूध गाय का किसने निकाला।
Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||