कब से तेरी राह निहारें बैठा मैया दास तेरा भजन लिरिक्स | KAB SE TERI RAH NIHARE BHAJAN LYRICS |

कब से तेरी राह निहारें बैठा मैया दास तेरा भजन  लिरिक्स
 | KAB SE TERI RAH NIHARE BHAJAN  LYRICS |

कब से तेरी राह निहारें,
बैठा मैया दास तेरा,
दर्शन दो माँ शेरावाली,
टूटे ना विश्वास मेरा,
टूटे ना विश्वास मेरा।

अखियां कबसे तरस रही है,
मैया जी दीदार को,
जल्दी आओ मेहरावाली,
तड़प रहा तेरे प्यार को,
इस दुनिया में तेरे सिवा ना,
मैया कोई ख़ास मेरा,
दर्शन दो माँ शेरावाली,
टुटे ना विश्वास मेरा,
कब से तेरी राह निहारें,
बैठा मैया दास तेरा,
दर्शन दो माँ शेरावाली,
टूटे ना विश्वास मेरा,
टूटे ना विश्वास मेरा।

रिश्ते नाते बंधन सारे,
आज हुए है पराए माँ,
दुःख की आंधी सता रही है,
गम के बादल छाए माँ,
किरपा कर दो अब तो मैया,
घुटने लगा है श्वास मेरा,
दर्शन दो माँ शेरावाली,
टूटे ना विश्वास मेरा,
कब से तेरी राह निहारें,
बैठा मैया दास तेरा,
दर्शन दो माँ शेरावाली,
टूटे ना विश्वास मेरा,
टूटे ना विश्वास मेरा।

भक्तो के तू काज सवारे,
बिगड़े काम बनाती है,
भटके को तू पास बुलाए,
बिछड़े को मिलवाती है,
शेरोवाली मैया अब तो,
करता हूँ गुणगान तेरा,
दर्शन दो माँ शेरावाली,
टुटे ना विश्वास मेरा,
कब से तेरी राह निहारें,
बैठा मैया दास तेरा,
दर्शन दो माँ शेरावाली,
टूटे ना विश्वास मेरा,
टूटे ना विश्वास मेरा।

जग जननी है जोतावाली,
अर्जी पे माँ विचार करो,
दर्शन दो हे ज्वाला माता,
‘शर्मा’ पे उपकार करो,
आठो पहर हे अष्टभुजी बस,
रहे हृदय में निवास तेरा,
दर्शन दो माँ शेरावाली,
टुटे ना विश्वास मेरा,
कब से तेरी राह निहारें,
बैठा मैया दास तेरा,
दर्शन दो माँ शेरावाली,
टूटे ना विश्वास मेरा,
टूटे ना विश्वास मेरा।

कब से तेरी राह निहारें,
बैठा मैया दास तेरा,
दर्शन दो माँ शेरावाली,
टूटे ना विश्वास मेरा,
टूटे ना विश्वास मेरा।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.