Kashi Mein Shiv Hindi Bhajan Lyrics | काशी में शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
Kashi Mein Shiv Hindi Bhajan Lyrics
| काशी में शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
काशी में शिव काशी में शिव,
पर्वतों में शिव गंगा बेहती जटाओ से,
आधी योगी शिव नील कंठ,
शिव रुदर धारा में निवास रे,
श्मभु भोले नाथ मेरे,
चारो और तेरी छाओ रे,
कर्म से धर्म तक तेरा मुझ पे परकाश रे………..
पर्वतों में शिव गंगा बेहती जटाओ से,
आधी योगी शिव नील कंठ,
शिव रुदर धारा में निवास रे,
श्मभु भोले नाथ मेरे,
चारो और तेरी छाओ रे,
कर्म से धर्म तक तेरा मुझ पे परकाश रे………..
लोक से त्रिलोक तक है तेरा ही साया,
कण कं में है तुही रे शिव मुझ में तू समाया,
मन का करता पालनहारता,
त्रिनेत्र में है तेरी शंका,
आकाश से पृथ्वी का करता धरता,
मन मंदिर तुझसे ही भरता,
काशी में शिव काशी में शिव………
Shiv Bhajan, Bholenath Ke Bhajan,Mahashivratri Special Bhajan, Shiv Shambhu Bhajan,Mahadev Ke Bhajan, Shankar Bhagvan Ke Bhajan,Lord Shiv,शिव भजन,भोलेनाथ के भजन,महाशिवरात्रि स्पेशल भजन,भगवान शिव, शंकर भगवान के भजन,शिव शम्भू के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||