Sach Shiv Tumhi Baaki Sab Sapna Shiv Hindi Bhajan Lyrics | सच शिव तुम्ही बाकी सब सपना शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
Sach Shiv Tumhi Baaki Sab Sapna Shiv Hindi Bhajan Lyrics
| सच शिव तुम्ही बाकी सब सपना शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
जय शिव शंकर…
धन दौलत क्या जोड़े मूरख,
कुछ ना ये काम,
शिव की शरण में जा रे मनवा,
वो है पूरण तारणहार……
सच शिव तुम्ही बाकी सब सपना,
सच शिव तुम्ही बाकी सब सपना,
हाय,
तुम बिन दुनिया में कोई नही अपना,
तुम बिन दुनिया में कोई नही अपना,
सच शिव तुम्ही बाकी सब सपना,
सच शिव तुम्ही बाकी सब सपना,
हाय,
तुम बिन दुनिया में कोई नही अपना,
तुम बिन दुनिया में कोई नही अपना,
जय बम भोले,
जय त्रिपुरारी………
काम, क्रोध, मोह, माया झूटा सब नाता है,
जाता है अकेला प्राणी सब छूट जाता है,
काम, क्रोध, मोह, माया झूटा सब नाता है,
जाता है अकेला प्राणी सब छूट जाता है,
पिंजरे से पंछी एक रोज़ उड़ जाता है,
पिंजरे से पंछी एक रोज़ उड़ जाता है,
आता है काम शिव नाम जपना,
आता है काम शिव नाम जपना,
तुम बिन दुनिया में कोई नही अपना,
तुम बिन दुनिया में कोई नही अपना,
जय बम भोले,
जय त्रिपुरारी,
जय बम भोले……..
वेद गुण गाये गाथा लिखता पुराण रे,
सृष्टि तुम्ही से प्रभु तू ही भगवान रे,
वेद गुण गाये गाथा लिखता पुराण रे,
सृष्टि तुम्ही से प्रभु तू ही भगवान रे,
पूजते है तुम्हे सब शिव इसी आस पर,
पूजते है तुम्हे सब शिव इसी आस पर,
आस टूटे नही दया दृष्टि रखना,
आस टूटे नही दया दृष्टि रखना,
तुम बिन दुनिया में कोई नही अपना,
तुम बिन दुनिया में कोई नही अपना,
भाव के है भूखे भोले भाव से बुलाओ,
भाव के है भूखे भोले भाव से बुलाओ,
हर हर शिव शिव मेरे संग गाओ,
ह्रदय में साँसों में शिव को बसाओ,
ह्रदय में साँसों में शिव को बसाओ,
दे दो दर्शन तरसत नैना,
दे दो दर्शन तरसत नैना,
तुम बिन दुनिया में कोई नही अपना,
तुम बिन दुनिया में कोई नही अपना……