माँ की लाल रे चुनरिया देखो लहर लहर लहराए भजन लिरिक्स | MAA KI LAAL RE CHUNARIYA BHAJAN LYRICS |

माँ की लाल रे चुनरिया देखो लहर लहर लहराए भजन लिरिक्स
| MAA KI LAAL RE CHUNARIYA BHAJAN LYRICS |

माँ की लाल रे चुनरिया,
देखो  लहर लहर लहराए,
माँ की नाक की नथनियां,
दमदम दम दम दमकी जाए,
माँ की लाल रे चुनरिया......।

मंदिर लाल ध्वजाएं न्यारी,
देखो फर फर फर फहराए,
लाखो नर नारी दर जाए,
माँ की जय जय कार लगाएं,
ऊँचे पर्वत पे महारानी,
बैठी है आसान को सजाए,
माँ की लाल रे चुनरिया......।

माँ सोलह श्रृंगार सजाए,
मोहिनी मूरत मन को भाये,
होती आरती शाम सवेरे,
जगमग माँ की ज्योत जलाएं,
हनुमत भैरो चंवर ढुलाए,
माँ की लाल रे चुनरिया......।

तूने भक्त अनेको उतारे,
माँ लाखों दानव संघारे,
जो भी शरण में तेरे आए,
मैया भव से पार उतारे,
तेरी लीला सभी बखाने,
सारा जग तेरे गुण गाये
माँ की लाल रे चुनरिया......।

माँ तुमने संसार रचाया,
कण कण माँ तुमने उपजाया,
हर प्राणी में तेरा साया,
सारा जग माँ तेरी माया,
मेरा तन मन मैया तेरा,
बस तेरे ही माँ गुण गाये
माँ की लाल रे चुनरिया......।

तेरे दर का प्यार वो पाएं
मैया तू जिसको बुलवाये
जिसको दाती माँ अपनाये
उसको कभी न कष्ट सताये
मैया एक सिवा दर तेरे,
दूजा कोई दर ना भाये
माँ की लाल रे चुनरिया......।

महिमा तेरी वेद बखाने,
व्रह्मा विष्णु शंकर माने,
नारद लेके वीणा तेरी,
तीनो लोकों तुझे बखाने,
राधा सीता तू सावित्री,
तेरी गाथा कहीं ना जाए,
माँ की लाल रे चुनरिया......।

शुम्ब निशुम्भ को तुमने मारा,
मैया जग का कष्ट निवारा,
ध्यानु और आलाह ने ध्याया,
तारा को माँ भव से तारा,
वो जगराता हो ना पूरा,
जिसमे तारा को ना ध्याये,
माँ की लाल रे चुनरिया......।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.