सारे दुःख दूर हमारे हो गए भजन लिरिक्स | SAARE DUKH DOOR HAMARE BHAJAN LYRICS |
सारे दुःख दूर हमारे हो गए भजन लिरिक्स
| SAARE DUKH DOOR HAMARE BHAJAN LYRICS |
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए,
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए।
उस दिन को मैं कैसे भूलूँ,
दर पर पहली बार गए थे,
किसी ने साथ दिया नहीं मेरा,
सारे जग से हार गए थे,
तूने पकड़ा हाथ,
वारे न्यारे हो गए,
जब से मैया रानी,
हम तुम्हारे हो गए।
इक पल मुझसे दूर नहीं है,
साथ हमेशा रहती है तू,
ठोकर खाकर गिर नहीं जाऊँ,
हाथ पकड़ कर चलती है तू,
हम तो बिन पतवार,
माँ किनारे हो गए,
जब से मैया रानी,
हम तुम्हारे हो गए।
जब जब जितना जितना माँगू,
उतना उतना देती है तू,
रखना मुश्किल हो जाता है,
इतना इतना देती है तू,
मेरे खातिर खुले ये भंडारे हो गए,
जब से मैया रानी,
हम तुम्हारे हो गए।
तेरा बनकर देख लिया है,
तेरा बनकर ही रहना है,
अपना बनाकर छोड़ ना देना,
बनवारी का ये कहना है,
तेरे चलते जीवन में,
उजियारे हो गए,
जब से मैया रानी,
हम तुम्हारे हो गए।
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए,
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए।
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए,
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए।
उस दिन को मैं कैसे भूलूँ,
दर पर पहली बार गए थे,
किसी ने साथ दिया नहीं मेरा,
सारे जग से हार गए थे,
तूने पकड़ा हाथ,
वारे न्यारे हो गए,
जब से मैया रानी,
हम तुम्हारे हो गए।
इक पल मुझसे दूर नहीं है,
साथ हमेशा रहती है तू,
ठोकर खाकर गिर नहीं जाऊँ,
हाथ पकड़ कर चलती है तू,
हम तो बिन पतवार,
माँ किनारे हो गए,
जब से मैया रानी,
हम तुम्हारे हो गए।
जब जब जितना जितना माँगू,
उतना उतना देती है तू,
रखना मुश्किल हो जाता है,
इतना इतना देती है तू,
मेरे खातिर खुले ये भंडारे हो गए,
जब से मैया रानी,
हम तुम्हारे हो गए।
तेरा बनकर देख लिया है,
तेरा बनकर ही रहना है,
अपना बनाकर छोड़ ना देना,
बनवारी का ये कहना है,
तेरे चलते जीवन में,
उजियारे हो गए,
जब से मैया रानी,
हम तुम्हारे हो गए।
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए,
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||