भक्तों की भक्ति में शक्ति भजन लीरिक्स | Bhakto Ki Bhakti Mein Shakti Bhajan Lyrics |

भक्तों की भक्ति में शक्ति भजन लीरिक्स
 | Bhakto Ki Bhakti Mein Shakti Bhajan Lyrics |


विश्वास जहां है दिलो में
भक्ति की ज्योत जलती है
तूफ़ान बुझाए कितना पर
ज्योत नहीं बुझती है
विश्वास जहां है दिलो में
भक्ति की ज्योत जलती है
तूफ़ान बुझाए कितना पर
ज्योत नहीं बुझती है
फिर किसी रूप को धर कर
ईश्वर की शक्ति बन जाती
कलयुगी दौर में भी वह
चमत्कार कर जाती
भक्तो की भक्ति में शक्ति शक्ति
भक्तो की भक्ति में शक्ति शक्ति
भक्तो की भक्ति में शक्ति शक्ति
भक्तो की भक्ति में शक्ति शक्ति ॥

किसी तड़प रहे प्यासे को
कोई पानी आके पीलादे
किसी भटके हुए राही
उसकी मंज़िल बतला दे
किसी तड़प रहे प्यासे को
कोई पानी आके पीलादे
किसी भटके हुए राही
उसकी मंज़िल बतला दे
उम्मीद जहां सोई हो
वहां हिम्मत जग जाती
फिर डूबी हुई नैय्या को
कोई शक्ति पार लगाती
भक्तो की भक्ति में शक्ति शक्ति
भक्तो की भक्ति में शक्ति शक्ति
भक्तो की भक्ति में शक्ति शक्ति
भक्तो की भक्ति में शक्ति शक्ति ॥

आस्था इतनी बल शाली
इक गूंगा गाने लगता
लंगड़े में शक्ति आ जाती
वह पर्वत चढ़ने लगता
आस्था इतनी बल शाली
इक गूंगा गाने लगता
लंगड़े में शक्ति आ जाती
वह पर्वत चढ़ने लगता
अनपढ़ भी वेद भी बांचता
जब उसकी कृपा हो जाती
अंधा भी देखने लगता
दाता की दया हो जाती
भक्तो की भक्ति में शक्ति शक्ति
भक्तो की भक्ति में शक्ति शक्ति
भक्तो की भक्ति में शक्ति शक्ति
भक्तो की भक्ति में शक्ति शक्ति ॥

ईश्वर की शक्ति न्यारी है
वह निराकार रहती है
भक्तो की भक्ति पर ही
साकार यहाँ होती है
ईश्वर की शक्ति न्यारी है
वह निराकार रहती है
भक्तो की भक्ति पर ही
साकार यहाँ होती है
जिसने की सच्ची
उसपर यूँ कृपा लुटाती
मुश्किलें मिटा देती है
बिगड़ी सारी बन जाती
भक्तो की भक्ति में शक्ति शक्ति
भक्तो की भक्ति में शक्ति शक्ति
भक्तो की भक्ति में शक्ति शक्ति
भक्तो की भक्ति में शक्ति शक्ति ॥


Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan, 


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.