फूल अगर मैं होता भजन लीरिक्स | Phool Agar Main Hota Bhajan Lyrics |

फूल अगर मैं होता भजन लीरिक्स
 | Phool Agar Main Hota Bhajan Lyrics |

फूल अगर मैं होता भवन माँ तेरा महकाता शान से
फूल अगर मैं होता भवन माँ तेरा महकाता शान से

फूल अगर मैं होता भवन माँ तेरा महकता शान से
फूल अगर मैं होता भवन माँ तेरा महकाता शान से

तेरे चरणो से नित मिलता ममता की
डाली पर खिलता दर से कभी न तेरे हिलता

फूल अगर मैं होता भवन माँ तेरा महकाता शान से
फूल अगर मैं होता भवन माँ तेरा महकाता शान से

कुहू कुहू करके द्वारे रटन लगता
सावन में तुमको मइया कजरी सुनाता

कुहू कुहू करके द्वारे रटन लगता
सावन में तुमको मइया कजरी सुनाता
सावन में तुमको मइया कजरी सुनाता

कोयल अगर मैं होता मंदिर में गाता गीत बड़ी शान से
कोयल अगर मैं होता मंदिर में गाता गीत बड़ी शान से

फूल अगर मैं होता भवन माँ तेरा महकाता शान से
फूल अगर मैं होता भवन माँ तेरा महकाता शान से

किस्मत सजाई होती अगर मेरे राम ने
रहता सदा मैं तेरी अंखियो के सामने

किस्मत सजाई होती अगर मेरे राम ने
रहता सदा मैं तेरी अंखियो के सामने
रहता सदा मैं तेरी अंखियो के सामने

काजल अगर मैं होता आँखों में तेरी मुस्काता शान से
काजल अगर मैं होता आँखों में तेरी मुस्काता शान से

फूल अगर मैं होता भवन माँ तेरा महकाता शान से
फूल अगर मैं होता भवन माँ तेरा महकाता शान से

घिरती घटाए जब नीले आसमान पे
पंख फैला के पन्ना नाचता माँ शान से

घिरती घटाए जब नीले आसमान पे
पंख फैला के पन्ना नाचता माँ शान से

मोर अगर मैं होता तो नाच बेधड़क दिखा शान से
मोर अगर मैं होता तो नाच बेधड़क दिखा शान से

फूल अगर मैं होता भवन माँ तेरा महकाता शान से
फूल अगर मैं होता भवन माँ तेरा महकाता शान से

महकाता शान से
महकाता शान से

महकाता शान से
महकाता शान से

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan, 


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.