सावन का महिना है भजन लीरिक्स | Sawan Ka Mahina Hai Bhajan Lyrics |

सावन का महिना है भजन लीरिक्स
 | Sawan Ka Mahina Hai Bhajan Lyrics |

सावन का महिना है मौसम भी सुहाना है,
मैया ने भुलाया है दरबार को जाना है,
सावन का महिना है मौसम भी सुहाना है

ज़न्मो की प्यास मेरी आज मिट जायेगी,
चिंतपूर्णी मात मेरी मेरे पास आएगी,
ना मैया ने रूठना है ना मैंने मनाना है,
सावन का महिना है मौसम भी सुहाना है

माँ के भगतो माँ से मांग लो आज दाती मेहरबान है,
आज माँ का ध्यान लगा लो आज माँ को सबका ध्यान है,
कोई खाली नही जायेगा आज भगवती ने ठाना है,
सावन का महिना है मौसम भी सुहाना है

दर पे सब खड़े होंगे मैं भी खड़ा हूँगा,
सब के साथ चरणों में मैं भी पड़ा हूँगा,
सब के दिल की जाने माँ क्या सुनना सुनाना है,
सावन का महिना है मौसम भी सुहाना है

जिस पर हो तेरी किरपा उसे कोई मिटा न सके,
तूने जिसको मिटाया है माँ उसे कोई बना न सके,
तेरी माया को कया समजे चंचल तो दीवाना है,
सावन का महिना है मौसम भी सुहाना है

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan, 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.