Meri Jaan Hai Radha Shri Krisna bhajan hindi lyrics | अरे रे मेरी जान है राधा कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |

Meri Jaan Hai Radha Shri Krisna bhajan hindi lyrics
 | अरे रे मेरी जान है राधा कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |

अरे रे मेरी जान है राधा , तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा
अरे रे मेरी जान है राधा ,तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा
रह न सकूंगा तुमसे दूर मैं ..

जब भी बने तू राधा , श्याम बनूँगा ,
जब भी बने तू सीता , राम बनूँगा ..

तेरे बिना आधा सुबह शाम कहूँगा ||
आसमां से राधा राधा नाम कहूँगा …

अरे रे मेरी जान है राधा, तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा
रह न सकूंगा तुमसे दूर मैं .

सुन्दर नैन , विशाल मोहिनी सूरत , प्यारी हैं
कितनी ग्वालन गोपियाँ , तू सबसे न्यारी है

तुम बिन रास रचाऊ कैसे, जानत सारी है ॥
श्याम की दिल की रानी तू ,बरसाने वाली है

अरे रे मेरी जान है राधा, तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा
रह न सकूंगा तुमसे दूर मैं

तेरा ही तो नाम पुकारे बंसी गोरी री
दुनिया भी पहचाने राधा महक टोरी री

तूने किन्नी नैनं से मेरी मन की चोरी री .||
कैसी जोड़ी कृष्ण कारा , राधा गोरी री

अरे रे मेरी जान है राधा तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा
रह न सकूंगा तुमसे दूर मैं

हिचकी आये राधा तेरी याद सताती है
यमुना की लहरों में तेरी झलक सी आती हैं
सज धज के सखियों संग तू पनघट जाती हैं ||
सूखी धरती में भी प्रीत की कमल खिलाती हैं

अरे रे मेरी जान है राधा तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा – 2
रह न सकूंगा तुमसे दूर मैं

जब भी बने तू राधा श्याम बनूँगा
जब भी बने तू सीता राम बनूँगा

तेरे बिना आधा सुबह o शाम कहूँगा – 2
आसमान से राधा राधा नाम कहूँगा

अरे रे मेरी जान है राधा तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा
रह न सकूंगा तुमसे दूर मैं

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.