Shyam Aaj Meri Naiya Paar Laga Dena श्यामा आज मेरी नइया उस पार लगा देना Krishna Bhajan Lyrics |
अब तक तो निभायी है,आगे भी निभा देना,
दल बल के साथ माया घेरे जो मुझे आकर ,
दल बल के साथ माया घेरे जो मुझे आकर,
दल बल के साथ माया घेरे जो मुझे आकर,
दल बल के साथ माया घेरे जो मुझे आकर,
तुम देखते न रहना,मुझे आके बचा लेना,
तुम देखते न रहना,मुझे आके बचा लेना,
संभव है झंझटो में, मैं तुमको भूल जाओ,
संभव है झंझटो में,मैं तुमको भूल जाओ,
संभव है झंझटो में,मैं तुमको भूल जाओ,
संभव है झंझटो में,मैं तुमको भूल जाओ,
मेरे श्याम कही तुमभी मुझको न भुला देना,
मेरे श्याम कही तुमभी मुझको न भुला देना
बनके मोर श्यामा वन वन में नाच करेंगे,
बनके मोर श्यामा वन वन में नाच करेंगे,
बनके मोर श्यामा वन वन में नाच करेंगे,
बनके मोर श्यामा वन वन में नाच करेंगे,
तुम श्याम रूप बन कर उस वन में नाचा करना,
तुम श्याम रूप बन कर उस वन में नाचा करना,
बन कर के पपीहा हम,पीहू पीहू रटा करेंगे,
बन कर के पपीहा हम,पीहू पीहू रटा करेंगे,
बन कर के पपीहा हम,पीहू पीहू रटा करेंगे,
तुम स्वाद मूल बन कर प्यासों पे दया करना,
तुम स्वाद मूल बन कर प्यासों पे दया करना,
तुम इश्क़ में उपासक, तुम देव में पुजारी,
तुम इश्क़ में उपासक, तुम देव में पुजारी,
तुम इश्क़ में उपासक, तुम देव में पुजारी,
यह बात अगर सच है, सच कर के दिखा देना,
यह बात अगर सच है, सच कर के दिखा देना,