Shyam Aaj Meri Naiya Paar Laga Dena श्यामा आज मेरी नइया उस पार लगा देना Krishna Bhajan Lyrics |

Shyam Aaj Meri Naiya Paar Laga Dena श्यामा आज मेरी नइया उस पार लगा देना Krishna Bhajan Lyrics 
|श्यामा आज मेरी नइया, उस पार लगा देना ,
अब तक तो निभायी है,आगे भी निभा देना,
अब तक तो निभायी है,आगे भी निभा देना,
दल बल के साथ माया घेरे जो मुझे आकर ,
दल बल के साथ माया घेरे जो मुझे आकर,
दल बल के साथ माया घेरे जो मुझे आकर,
दल बल के साथ माया घेरे जो मुझे आकर,
तुम देखते न रहना,मुझे आके बचा लेना,
तुम देखते न रहना,मुझे आके बचा लेना,

संभव है झंझटो में, मैं तुमको भूल जाओ,
संभव है झंझटो में,मैं तुमको भूल जाओ,
संभव है झंझटो में,मैं तुमको भूल जाओ,
संभव है झंझटो में,मैं तुमको भूल जाओ,
मेरे श्याम कही तुमभी मुझको न भुला देना,
मेरे श्याम कही तुमभी मुझको न भुला देना

बनके मोर श्यामा वन वन में नाच करेंगे,
बनके मोर श्यामा वन वन में नाच करेंगे,
बनके मोर श्यामा वन वन में नाच करेंगे,
बनके मोर श्यामा वन वन में नाच करेंगे,
तुम श्याम रूप बन कर उस वन में नाचा करना,
तुम श्याम रूप बन कर उस वन में नाचा करना,
बन कर के पपीहा हम,पीहू पीहू रटा करेंगे,
बन कर के पपीहा हम,पीहू पीहू रटा करेंगे,
बन कर के पपीहा हम,पीहू पीहू रटा करेंगे,
तुम स्वाद मूल बन कर प्यासों पे दया करना,
तुम स्वाद मूल बन कर प्यासों पे दया करना,

तुम इश्क़ में उपासक, तुम देव में पुजारी,
तुम इश्क़ में उपासक, तुम देव में पुजारी,
तुम इश्क़ में उपासक, तुम देव में पुजारी,
यह बात अगर सच है, सच कर के दिखा देना,
यह बात अगर सच है, सच कर के दिखा देना,

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.