थाम ले दामन सावरिया खाटू श्याम भजन लिरिक्स | Tham Le Damamn Saawariya Ka Ye Tera Sath nibhayega Hindi Bhajan Lyrics |
थाम ले दामन सावरिया खाटू श्याम भजन लिरिक्स
| Tham Le Damamn Saawariya Ka Ye Tera Sath nibhayega Hindi Bhajan Lyrics |
थाम ले दामन सांवरिये का,
ये तेरा साथ निभाएगा,
दिल के तार तू जोड़ श्याम से,
जीवन सफल बनाएगा।।
जिन अपनों को अपना समझो,
वो ही तुझे सताएगा,
जब आ जाए विपदा तुझ पर,
कोई काम ना आएगा,
जोड़ ले नाता सांवरिये से,
ये अपना बन जाएगा,
थाम ले दामन साँवरिये का,
ये तेरा साथ निभाएगा।।
ये दुनिया है रैन बसेरा,
जो आएगा जाएगा,
मिट्टी का पुतला तू बंदे,
मिट्टी में मिल जाएगा,
नाम उसी का अमर रहेगा,
जो श्याम नाम गुण गाएगा,
थाम ले दामन साँवरिये का,
ये तेरा साथ निभाएगा।।
जो होना है होके रहेगा,
कोई बदल नहीं पाएगा,
सांवरिया जब साथ हो तेरे तो,
काल भी पीठ दिखाएगा,
कर दे खुद को श्याम समर्पित,
श्याम कृपा बरसायेगा,
थाम ले दामन साँवरिये का,
ये तेरा साथ निभाएगा।।
श्याम नाम का अमृत प्यारे,
जो प्राणी चख लेता है,
उस प्राणी के आगे जीवन,
का सारा सुख फीका है
यकीन नहीं तो चखकर देखो,
जीवन स्वर्ग हो जाएगा,
थाम ले दामन साँवरिये का,
ये तेरा साथ निभाएगा।।
थाम ले दामन सांवरिये का,
ये तेरा साथ निभाएगा,
दिल के तार तू जोड़ श्याम से,
जीवन सफल बनाएगा।।