जीवन डोरी सौंप दो तुम राम हिंदी भजन लिरिक्स | Jeevan Dori Saunp Do Tum Ram bhajan hindi lyrics |
जीवन डोरी सौंप दो तुम राम हिंदी भजन लिरिक्स
| Jeevan Dori Saunp Do Tum Ram bhajan hindi lyrics |
जीवन डोरी सौंप दो तुम
जीवन डोरी सौंप दो तुम
राम जी के हाथ में
राम जी के हाथ में
राम जी के हाथ में
राम जी के हाथ में
डगर डगर पे पाओगे तुम
राम जी को साथ में
राम जी को साथ में
राम जी को साथ में
राम जी को साथ में
जीवन डोरी सौंप दो तुम
राम जी के हाथ में
राम जी के हाथ में
राम जी के हाथ में
राम जी के हाथ में
जग की आशा छोड़ के जो भी
राम की धुन में खोये
काँटो पे भी सोकर उसका
बाल ना बाँका होये
जग की आशा छोड़ के जो भी
राम की धुन में खोये
काँटो पे भी सोकर उसका
बाल ना बांका होये
सुख शांति है राम के
नाम की दिन रात में
नाम की दिन रात में
नाम की दिन रात में
नाम की दिन रात में
सुख शांति है राम के
नाम की दिन रात में
नाम की दिन रात में
नाम की दिन रात में
जीवन डोरी सौंप दो तुम
राम जी के हाथ में
राम जी के हाथ में
राम जी के हाथ में
दुर्गम काज सुगम हो जाते
राम की माला जपने से
राम की माला जपने से
राम की माला जपने से
जपने से
दुर्गम काज सुगम हो जाते
राम की माला जपने से
दुखकारक दुर्भावना मिटती
भक्ति भाव पनप ने से
दुखकारक दुर्भावना मिटती
भक्ति भाव पनपने से
हर सदमार्ग का दीप है
राम की हर बात में
राम की हर बात में
राम की हर बात में
राम की हर बात में
जीवन डोरी सौंप दो तुम
राम जी के हाथ में
राम जी के हाथ में
राम जी के हाथ में
राम जी के हाथ में
दुःख के भोर अंधियारे में तो
राम उजियारा कर देते
दुःख के भोर अंधियारे में तो
राम उजियारा कर देते
सुख समृद्धि के साधक का वो
घडियो में घर भर देते
सुख समृद्धि के साधक का वो
घडियो में घर भर देते
अपने मन को
अपने मन को लीन करो तुम
रघुवर दीनानाथ में
राम जी के हाथ में
राम जी के हाथ में
राम जी के हाथ में
राम जी के हाथ में
राम जी के हाथ में