मेरे पास तुम रहो कृष्णा भजन लीरिक्स | | Mere Paas Tum Raho Krishna Bhajan Lyrics |

मेरे पास तुम रहो |
| Mere Paas Tum Raho |

मैं जब जहां जाऊं ।
तुम्हें साथ ही पाऊं ।
तुमसे अलग राधे
कैसे मैं रह पाऊं ?

मेरे पास हो तुम ।
राधे मेरे पास हो तुम ।

अंतरा - (कृष्ण)

मेरी देह में, मेरे प्राण में,
मेरी बांसुरी की तान में ।
तुम ही तो हो हर श्वास में,
मन के अटल विश्वास में ।

हर क्षण तुम्हारा ही,
बस नाम दोहराऊं ।
तुम से अलग राधे,
कैसे मैं रह पाऊं ?

मेरे पास हो तुम ।
मेरे पास हो तुम ।


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.