प्रार्थना कर जोड़ के हम सभी को छोड़ के, जाओ ना गुरुदेव LYRICS

प्रार्थना कर जोड़ के हम सभी को छोड़ के, जाओ ना गुरुदेव

प्रार्थना कर जोड़ के हम सभी को छोड़ के, जाओ ना गुरुदेव

हम को तो तुम भा गये, तुम ह्रदय में छा गये, जाओ ना गुरुदेव

प्रार्थना कर जोड़ के...

 

चंद दिन का साथ पा, अति शान्ति मन में छा गयी...

सहज सुंदर सौम्य दर्शन, छवि ह्रदय में समा गयी

मन अधीर हो जायेगा, जब तुम्हे ना पायेगा, जाओ ना गुरुदेव

प्रार्थना कर जोड़ के...

 

बिछड़ने की कल्पना से, बड़ी पीड़ा हो रही

आंसूओ की धार से, आँखे चरण को धो रही

मन तुम्हे है बुला रहा, ह्रदय मंदिर है खुला, जाओ ना गुरुदेव

प्रार्थना कर जोड़ के...

 

जगत की सेवा में रत, सर्वत्र आप विचर

आत्म दर्शन पाके अब, कल्याण जग का कर रहे

कृपा की कर मृदु नजर, वत्स के सर हाथ धर, जाओ ना गुरुदेव

प्रार्थना कर जोड़ के...

 


Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.