कृपा की नज़र श्याम मुझपे भी करदे लिरिक्स
कृपा की नज़र श्याम मुझपे भी करदे,
मेरा भी जीवन खुशहाल करदे ।।
बड़ी मुश्किलों से गुजर हो रही है,
ज़रुरत भी पूरी नहीं हो रही है,
मेरा भी कोई उपाय तू करदे,
मेरा भी जीवन खुशहाल करदे ।।
मेरी क्या खता है मुझे ना पता है,
तेरे दास को क्यों मिली ये सजा है,
इशारो इशारो में इतना ही कहदे,
मेरा भी जीवन खुशहाल करदे ।।
सुदामा नहीं हु पर हु में तेरा,
तू ही सवारेगा जीवन ये मेरा,
मेरी भी किस्मत की रेखा बदल दे,
मेरा भी जीवन खुशहाल करदे ।।
तेरी रज़ा में जीए जा रहा हु,
अर्ज़ी यही एक किये जा रहा हु,
में साथ हु तेरे इक बार कहदे,
मेरा भी जीवन खुशहाल करदे ।।
लाखो को तारा किस्मत सवारी,
बोलो क्यों बाबा मेरी सुध बिसारी,
लेनी है जितनी परीक्षा तू ले ले,
मेरा भी जीवन खुशहाल करदे ।।
तेरे दर पे आके झोली पसारी,
लाज रखो मेरी श्याम बिहारी,
मेरे भी अन्न-धन का भंडार भरदे,
मेरा भी जीवन खुशहाल करदे ।।
The post कृपा की नज़र श्याम मुझपे भी करदे लिरिक्स appeared first on Bhajan Pustika.